रो-रोकर साली बोली- दारोगा जी, मेरे जीजा को फांसी दिला दो
Eenadu India
2018-01-11 17:27:00
भागलपुर। इशाकचक थाने में सब उस समय चौंक रह गए जब एक युवती ने पुलिस से ये कहा कि उसके जीजा को फांसी दे दीजिए। युवती का रो-रोकर बुरा हाल था और वह बार-बार यही बोल रही थी कि उसके जीजा को फांसी दिला दो।
पुलिस से गुहार लगाने के दौरान युवती ने कहा कि उसकी बड़ी बहन को भागलपुर के भीखनपुर स्थित एक अपार्टमेंट में बिजली की करंट देकर उसकी हत्या कर दी गई। जिसमें उसने मृतका के ससुरालवालों पर आरोप लगाया है। साथ ही उसने अपनी बहन का हत्यारा अपने जीजा को बताया है।
परिजनों का कहना है कि उसकी बेटी को उसके ससुरालवाले पसंद नहीं करते थे, जिसकी वजह से ससुरालवाले बराबर उसके साथ मारपीट करते थे। पिछले कई महीनों से मृतका को उसके घर वालों से बात भी नहीं करने दिया जा रहा था। जिस दिन मृतका की हत्या हुई थी उससे पहले उसने अपनी बहन को वाट्सएप से एक मैसेज भी किया था। मैसेज में लिखा था कि ब्रेड पकौड़े में सबने मिलकर जहर मिलाकर खाने के दिया था, जिसे उसने फेंक दिया।
बता दें कि एक महीना पहले भागलपुर के संप्रीति अपर्टमेंट में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला के परिजनों ने मौत को साजिश का नाम दिया था। उसी मामले में मृतका के परिजन अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
मृतका की बहन
भागलपुर। इशाकचक थाने में सब उस समय चौंक रह गए जब एक युवती ने पुलिस से ये कहा कि उसके जीजा को फांसी दे दीजिए। युवती का रो-रोकर बुरा हाल था और वह बार-बार यही बोल रही थी कि उसके जीजा को फांसी दिला दो।
पुलिस से गुहार लगाने के दौरान युवती ने कहा कि उसकी बड़ी बहन को भागलपुर के भीखनपुर स्थित एक अपार्टमेंट में बिजली की करंट देकर उसकी हत्या कर दी गई। जिसमें उसने मृतका के ससुरालवालों पर आरोप लगाया है। साथ ही उसने अपनी बहन का हत्यारा अपने जीजा को बताया है।
परिजनों का कहना है कि उसकी बेटी को उसके ससुरालवाले पसंद नहीं करते थे, जिसकी वजह से ससुरालवाले बराबर उसके साथ मारपीट करते थे। पिछले कई महीनों से मृतका को उसके घर वालों से बात भी नहीं करने दिया जा रहा था। जिस दिन मृतका की हत्या हुई थी उससे पहले उसने अपनी बहन को वाट्सएप से एक मैसेज भी किया था। मैसेज में लिखा था कि ब्रेड पकौड़े में सबने मिलकर जहर मिलाकर खाने के दिया था, जिसे उसने फेंक दिया।
बता दें कि एक महीना पहले भागलपुर के संप्रीति अपर्टमेंट में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद महिला के परिजनों ने मौत को साजिश का नाम दिया था। उसी मामले में मृतका के परिजन अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं।