केर्बर, बार्टी सिडनी टूर्नामेंट के फाइनल में
IANS Hindi
2018-01-12 22:22:50
केर्बर ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को इटली की कैमिला जियोर्जी को मात दी तो बार्टी ने आस्ट्रेलिया की ही डारिया गैवरिलोवा को हराया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, केर्बर ने एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में कैमिला को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी। वहीं बार्टी ने अपनी हमवतन गैवरिलोवा को 3-6, 6-4, 6-2 से मात दी। यह मैच दो घंटे चला।
21 साल की बार्टी ने इससे पहले दो बार केर्बर का सामना कर चुकी हैं। वह ब्रिस्बेन और डब्ल्यूटीए इलिट टूर्नामेंट-2017 में केर्बर के खिलाफ कोर्ट पर उतरी थीं।
--आईएएनएस