नीतीश के काफिले पर हमले से गरमाई सियासत, आरोप - प्रत्यारोप शुरू
नीतीश के काफिले पर हमले से गरमाई सियासत, आरोप – प्रत्यारोप शुरू
पटना / सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के दौरान शुक्रवार को बक्सर के डुमरांव में उनके काफिले पर हुए हमले के बाद राज्य की सियासत गर्मा गई है। राजद नेता, लालू पुत्र और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हमले को लेकर सीएम पर निशाना साधा है तो जदयू ने भी पलटवार करते हुए तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जदयू ने यह कहते हुए कि – “घटना के बाद तेजस्वी के बयान से शक पैद होने लगा है” तेजस्वी को ही आरोपी साबित करने कि कोशिश की।
हमले के तुरत बाद बक्सर से कैमूर पहुंचे सीएम नीतीश ने भी वहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा। यहाँ उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिन्हें काम से परेशानी होती है और जो बेकार बैठे हुए हैं, वही पत्थर बरसाते हैं। इससे कुछ होने वाला नहीं है, काम चलता रहेगा।
सीएम के काफिले पर हमले को लेकर जदयू नेता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि तेजस्वी का बयान और स्टैंड यह दर्शाता है कि सीएम पर किए गए इस हमले में उनकी मिली भगत है। उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोध करना ठीक है, लेकिन इस तरह हमला करवाना ठीक नहीं। हिंसा के लिए राजनीति में जगह नहीं। इस तरह का हमला दुर्भाग्यपूर्ण है।
संजय सिंह ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पर सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया है जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा।