पटाखे फोड़ने पर बधाई देते BJP प्रवक्ता किसको ‘औकात’ दिखाना चाहते हैं?
पटाखे फोड़ने पर बधाई देते BJP प्रवक्ता किसको ‘औकात’ दिखाना चाहते हैं?
सबसे पहले आप सबसे एक सवाल है? आपको क्या लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के दिन पटाखे जलाए जाने पर जो फैसला दिया था, वो क्यों दिया था? क्या सुप्रीम कोर्ट ये चाहता था कि हिंदू अपना त्योहार मजे से न मना पाए? क्या सुप्रीम कोर्ट सिर्फ हिंदुओं के त्योहार को निशाना बनाता है? आप में से कुछ लोगों को ये सवाल जरूर अटपटा लग रहा होगा, लेकिन सिर्फ उन लोगों को जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को समझकर उस आदेश का पालन किया होगा. उन लोगों को नहीं जिन्होंने कोर्ट के आदेश को नजर अंदाज कर दिवाली के दिन जमकर पटाखे फोड़े जिसका नतीजा ये हुआ कि आज ज्यादातर इलाकों में सिर्फ धुआं-धुआं नजर आ हा है.
इसे और कुछ नहीं बल्कि लोगों की जिद ही कह सकते हैं जो सब जानते और समझते हुए भी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर रख दी. पर इन सब में सबसे ज्यादा ताज्जूब तब होता है जब राजनीतिक पार्टी से जुड़ा कोई शख्स लोगों को पटाखे जलाने पर बधाई दे. बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का इस मामले में बड़ा अटपटा बयान सामने आया है. इनका कहना है कि और कुछ हुआ हो या न हुआ हो, फर्जी झोलाछाप एक्टिविस्टों को देश ने औकात दिखा दी. इससे पहले की हम आपको इनके बयान का मतलब समझाए पहले एक और ट्वीट पढ़वा देते हैं. दूसरे ट्वीट में इन्होंन लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि दिल्ली वालों बधाई हो, आपने केवल पटाखे नही जलाए, कुछ और भी जलाया है.