व्हाइट हाउस: प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप का पत्रकार से झगड़ा!
अभी तक हमने किसी देश के राष्ट्रपति को पत्रकारों के साथ झगड़ा करते नहीं देखा होगा, लेकिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्रकारों से चर्चा के दौरान भड़क गए| उन्होंने पत्रकारों से झगड़ा कर लिया| दरअसल, ट्रंप और सीएनएन के प्रमुख व्हाइट हाउस संवाददाता जिम अकोस्टा के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी| इसके बाद उसका प्रेस पास अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया|
जानकारी के अनुसार, अकोस्टा का पास निलंबित किए जाने पर ट्रंप प्रशासन और मीडिया के बीच तनाव बढ़ गया| कई पत्रकार ट्रंप विरोधी बन गए| यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब सीएनएन संवाददाता ने बैठ जाने के राष्ट्रपति के निर्देश को नहीं माना और अमरीकी सीमा की तरफ बढ़ रहे मध्य अमरीकी प्रवासियों के कारवां पर उनकी राय जानने के लिए लगातार सवाल करते रहे| इसके बाद वहां तनाव का माहौल बन गया| ट्रंप ने इस तरह के सवाल पूछे जाने के कारण संवाददाता को अभद्र कहा| वहीं जिम अकोस्टा ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के आखिर में दिए गए आपके एक बयान को चुनौती देना चाहता हूं|
उन्होंने सवाल किया, “जैसा कि आप जानते हैं, कारवां हमला नहीं है| यह मध्य अमरीका से अमरीकी सीमा की ओर बढ़ रहे प्रवासियों का एक समूह है|” इस सवाल का ट्रंप ने चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “जानकारी देने के लिए शुक्रिया, मैं इसका स्वागत करता हूं| कुछ देर बाद ही वहां सवाल जवाब का सिलसिला इतना बढ़ गया ही पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया| अकोस्टा के बर्ताव को ‘खराब और अपमानजनक’ करार देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा कि आज की घटना के नतीजे के तौर पर व्हाइट हाउस, संबंधित रिपोर्टर का ‘हार्ड पास’ अगले आदेश तक के लिए निलंबित करता है|
ट्रेंडिंग न्यूज़