डिस्कॉम एमडी ने विद्युतिकृत ढाणी का किया अवलोकन
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक सुमेर सिंह यादव ने बाड़मेर जिले के डोली व अराबा गांव की चार ढाणियों, जिनमें पहली बार बिजली पहुंची उनका अवलोकन किया।
प्रबंध निदेशक डोली खुर्द व डोली कला में विद्युतिकृत ढाणियों में वहां के निवासियों से मिले। ढाणियों के निवासियों ने प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जोधपुर डिस्कॉम ने हमारी ढाणियों का अंधेरा दूर कर दिया। इस बार की दीपावली में हमारे भी घर रोशन हैं।
2.40 लाख में प्लॉट जयपुर: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में Call:09314166166
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने ढाणियों के बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई। प्रबंध निदेशक ने शेष रहे विद्युत कनेक्शन भी शीघ्र करने के निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक ने कहा कि जोधपुर डिस्कॉम ने ऐसी सैकड़ो ढाणियों में जहां बिजली नहीं थी वहां बिजली देने का कार्य किया हैं। इन दूर-दूर छितराई ढाणियों में रोशनी हुई हैं। प्रबंध निदेशक का ढाणियों के वासियों ने साफा पहनाकर स्वागत भी किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता