हरियाणा में 13 नवम्बर से हाेगा खेल महाकुम्भ
Uttam Hindu
2018-11-09 19:00:39
चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज) : हरियाणा सरकार ने राज्य में 13 से 15 नवम्बर तक खेल महाकुम्भ का आयोजन करने का निर्णय लिया है जिसके तहत लडकों और लड़कियों के वर्गों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
राज्य के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के तहत अम्बाला में जिम्नास्टिक और बैडमिंटन, पंचकूला में एथलेटिक्स और टेबल-टेनिस, करनाल में बॉलीवाल और जूडो, रोहतक में हॉकी और कुश्ती, भिवानी में मुक्केबाजी और कबड्डी, गुरूग्राम में हैंडबाल तथा हिसार में फुटबाल और बास्केटबाल की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 7400063000 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर Missed Call करें ।