नौकरी करने गया बड़ा भाई, छोटे ने मकान पर कर लिया कब्जा
नौकरी करने गया बड़ा भाई, छोटे ने मकान पर कर लिया कब्जा
By UPUK LIVE Wed, 13 Jan 2021राकेश पाण्डेय
कन्नौज। कन्नौज जिले से दूसरे जनपद में नौकरी करने गए अधेड़ के घर पर उसके ही भाई ने अवैध कब्जा कर लिया.
विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़ित डीएम-एसपी से भाई मकान दिलाए जाने की गुहार लगाई है. पीड़ित ने भाई पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने बताया कि मकान खाली करवाने के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा है, लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी अमर सिंह पुत्र सोहन सिंह बुधवार को अपनी पत्नी व बेटा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे.
डीएम राकेश कुमार मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि अपना व परिवार का भरण पोषण करने के लिए दूसरे जनपद में नौकरी करने के लिए चला गया था. लॉकडाउन में कंपनी बंद होने पर वह वापस घर लौटा. गांव आकर देखा कि छोटा भाई सत्यदेव ने उसके मकान पर अवैध कब्जा कर लिया. आरोप लगाया है कि जब उसने भाई से मकान खाली करने को कहा तो उसने मारपीट शुरू कर दी.
कहा कि भाई ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके ही घर से निकाल दिया. कहा कि मामले की शिकायत करने के बाद भी न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़ित ने डीएम से मकान कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है. बाद में पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर भी शिकायती पत्र दिया है.