स्कूल में हो रहा था जुए का खेल, गजब का अंधेर!
स्कूल में हो रहा था जुए का खेल, गजब का अंधेर!
By Azhar Umri Wed, 13 Jan 2021विनोद मिश्रा
बांदा। 'स्कूल में पढ़ाई नहीं जुआ का खेल ,है न अंधेर' ।जीहां यह एक कटु सच्चाई है।प्राइमरी स्कूल के अंदर मोमबत्तियों की रोशनी में चल रहे जुएं की फड़ में पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें 9 लोगों को जुआँ खेलते पुलिस ने गिरफ्तार किया। पांच हजार से ज्यादा की नकदी बरामद की। सभीके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान के निर्देशन में मंगलवार रात कोतवाली निरीक्षक भास्कर मिश्रा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर से पतवन गांव के प्राइमरी स्कूल के अंदर हाते में जुआं होने की सूचना मिली। इससे निरीक्षक व एसआइ बृजेश कुमार, सिराजुउद्दीन समेत अन्य हमराहियों ने देररात प्राइमरी स्कूल में छापेमारी कर 6 जुआरियों को पकड़ लिया।
पुलिस टीम ने मौके से दो अधजली मोमबत्ती, बोरियां व ताश गड्डी के साथ 1952 रुपये तलाशी में बरामद किए हैं। जबकि जुएं की फड़ से 3400 रुपये मिले हैं। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि नकदी व सभी सामाग्री कब्जे में ली गई है। सभी मोमबत्ती जलाकर जुआं खेलते पाए गए हैं। पुलिस टीम के पहुंचने पर बचने का प्रयास किया था। जिसमें घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया है।