ओमवीर बने विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक फोटो
प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
हरदोई।ओमवीर का विद्यार्थी परिषद का जिला संयोजक बनने के बाद अपने गृह जनपद हरदोई में प्रथम आगमन पर युवाओं ने स्वागत किया।
डी एम चौराहे पर गौरव की टीम ने ढोल नगाड़े व फूल मालाओं से स्वागत किया। काफिला आगे बढ़ा, पिहानी चुंगी से पहले पीडी अकादमी के संचालक धीरज सिंह ने विद्यार्थियों सहित जिला संयोजक का जोरदार स्वागत कर उन्हें नवीन दायित्व की बधाई दी।
जिला संयोजक ओमवीर ने सबसे पहले खेतुई बालाजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सैकड़ों विद्यार्थियों ने वहां भी ओमवीर का जोरदार स्वागत कर बधाइयां दी।
ज़िला संयोजक ओमवीर सिंह ने कहा ,मेरे कार्यकाल में सभी विद्यार्थियों का ध्यान रखा जाएगा। उनके सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे।
समाजसेवी अंकित सिंह परमार ने कहा, हम सब साथ है हम अपने हर एक व्यक्ति के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है उनके उत्थान के लिए पूरी टीम तन मन धन से समर्पित है।
इस मौके पर मुन्ना सिंह मदारा, पवन गुरुजी, राहुल सिंह फौजी, के पी फौजी, राजीव गुप्ता, इं नीतेश कुमार, इं अमन सिंह गौर, अनुराज भदौरिया, शिवा सिंह, भोला सिंह परमार, योगेश विक्रम, मुकेश विक्रम, निर्भय, सोम सिंह, सूरज सिकरवार, अखिलेश, अपूर्व, सत्यम मिश्रा, ललित मदारा सहित सैकड़ों अध्यापकों व विद्यार्थियों ने बधाई दी।