बेगूसराय में आरोपी युवक को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, अधिकारी समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी
लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: राज्य के कई इलाकों में अपराधी बेखौफ हैं. कई बार अपराध पर नियंत्रण पाने और शांति व्यवस्था लागू करने की दिशा में घटनास्थल पर पहुंचने वाली पुलिस ही जब अपराधियों के हमले का शिकार बन जा रही है तो फिर आम आदमी की बिसात ही क्या है. ऐसे ही एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के ऊपर बेगूसराय में हमला बोल दिया गया.
इस हमले में थानेदार समेत चार पुलिस कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार बेगूसराय में मटिहानी थाने की पुलिस खोरमपुर में किसी आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. इसी बीच पहले से तैयार अपराधियों ने पुलिस के ऊपर ही हमला बोल दिया. इस हमले में चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए.
इससे पहले मधुबनी और राज्य के दूसरे जिलों में पुलिस को अपराधियों के हमले का शिकार होना पड़ गया था. फिलहाल, बेगूसराय की घटना में एक बार फिर पुलिस हमला बोलने वाले अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.