कोरोना संक्रमण के डर से सेवा क्षेत्र की गतिविधियां सुस्त: सर्वेक्षण
कोरोना संक्रमण के डर से सेवा क्षेत्र की गतिविधियां सुस्त: सर्वेक्षण
admin 7 Apr 2021 4:39 PM 16 Views
नई दिल्ली . कोरोना (Corona virus) संक्रमण में तेजी और लागत बढ़ने से भारत में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां मार्च महीने में थोड़ी सुस्त पड़ गई हैं. एक मासिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है. भारत सेवा व्यवसाय गतिविधि सूचकांक फरवरी के 55.3 से घटकर मार्च में 54.6 पर पहुंच गया.
इस तरह हालांकि पिछले महीने के मुकाबले गतिविधियां कुछ सुस्त हुई हैं, लेकिन यह पिछले लगातार छह महीने से वृद्धि को दर्शाता है. कोरोना (Corona virus) महामारी (Epidemic) की रोकथाम के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान से कारोबारी भरोसे में सुधार हुआ है. इसके चलते मार्च में सूचकांक लगातार छठे महीने 50 से ऊपर रहा. सूचकांक का 50 से ऊपर रहना वृद्धि का संकेत देता है, जबकि 50 से नीचे का सूचकांक बताता है कि उत्पादन में गिरावट आई है.
2021-04-07Check Also
नई दिल्ली (New Delhi) . सुरक्षाबलों के एक दल पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर हमला …