अमृतसर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी तस्कर को मार गिराया
अमृतसर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी तस्कर को मार गिराया
admin 7 Apr 2021 4:39 PM 13 Views
(अमृतसर (Amritsar)) . संयुक्त अभियान में, सीमा सुरक्षा बल और पंजाब (Punjab) पुलिस (Police) ने अमृतसर (Amritsar) में एक पाकिस्तानी तस्कर को मार गिराया. उसके पास से 22 पैकेट हेरोइन, 2 एकेएम राइफल और 4 मैगजीन जब्त कर लीं. ऑपरेशन कक्कड़ फॉरवर्ड इलाके में बॉर्डर आउटपोस्ट के पास हुआ.
पुलिस (Police) ने कहा, ऑपरेशन बीओपी कक्कड़ फॉरवर्ड इलाके में हुआ. यह लोपोके पुलिस (Police) स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. एक पाकिस्तानी तस्कर को ऑपरेशन में मार गिराया गया है. एक भारतीय नागरिक सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पंजाब (Punjab) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए पाकिस्तानी की तरफ से स्मगलिंग की कोशिश लगातार की जाती है. हालांकि सुरक्षाबलों के द्वारा तस्करों के अरमान पर पानी फेर दिया जाता है.
2021-04-07Check Also
नोएडा (Noida) . ग्रेटर नोएडा (Noida) के दादरी से अगवा किए गए तीन साल के मासूम बच्चे …